×

IPL 2021, PBKS vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, चेन्‍नई के लिए लगया दोहरा शतक

महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर टीम को दोबारा जीत की पटरी पर लेकर जाने की जिम्‍मेदारी है.

आईपीएल (IPL 2021) के आठवें मैच में आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (PBKSvsCSK) के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. धोनी ने आज सीएसके के लिए 200 शतक लगाया. सुनने में ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा. आइये हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं. धोनी आज चेन्‍नई के लिए अपना 200वां मुकाबला खेल रहे हैं.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए केवल 176 मैच ही खेले हैं. अन्‍य मैच उन्‍होंने चेन्‍नई के लिए ही चैंपियन लीग टी20 के दौरान खेले थे. धोनी की कप्‍तानी में ही चेन्‍नई फ्रेंचाइजी ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. हालांकि बीते साल चेन्‍नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

चेन्‍नई के नाम आईपीएल इतिहास में हर बार प्‍लेऑफ में जग बनाने का रिकॉर्ड था, लेकिन पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान ये रिकॉर्ड टूट गया. चेन्‍नई की टीम 16 में से छह मुकाबले ही जीत पाई. उसका सफर सातवें स्‍थान पर रहते हुए खत्‍म हुआ.

महेंद्र सिंह धोनी ने बीते साल आईपीएल से पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍याय लिया था. वो इससे पहले आखिरी बार 2019 विश्‍व कप के दौरान सेमीफाइनल में बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए थे. महेंद्र सिंह धोनी पर अब मौजूदा सीजन में चेन्‍नई फ्रेंचाइजी का खोया हुआ सम्‍मान वापस पाने की चुनौती होगी.

trending this week