×

PBKS vs CSK: दीपक चाहर ने झटके 4 विकेट, जड्डू ने दिखाया फिल्डिंग में कमाल, पंजाब ने दिया 109 रनों का लक्ष्‍य

पंजाब की टीम ने महज 26 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.

आईपीएल (IPL 2021, PBKS vs CSK) के आठवें मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar)  और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का कहर देखने को मिला. चाहर ने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने फिल्डिंग के दौरान क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल (KL Rahul) को चलता किया. पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 106/8 रन बनाए.

पंजाब की तरफ से छठे नंबर के बल्‍लेबाज शाहरुख खान ने सर्वाधिक 36 गेंदों पर 47 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्‍ले से चार चौके और दो छक्‍के लगे. वो अंतिम ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सैम कर्रन की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे.

चेन्‍नई की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 26 रन पर ही आधी पंजाब की टीम डगआउट लौट गई थी. दीपक चाहर के दमदार प्रदर्शन और रवींद्र जडेजा की शानदार फिल्डिंग के चलते पंजाब का टॉप ऑर्डर ध्‍वस्‍त हो गया.

मयंक अग्रवाल अपना खाता तक नहीं खोल पाए. पहले ही ओवर में चाहर ने उन्‍हें शून्‍य पर क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. इसके बाद तीसरे ओवर में केएल राहुल 5(7)रवींद्र जडेजा का शिकार बने. जड्डू ने उन्‍हें डायरेक्‍ट थ्रो मारकर रनआउट किया.

इसके बाद पांचवें ओवर में दीपक चाहर ने क्रिस गेल 10(10) को प्‍वाइंट की दिशा में रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. जडेजा ने हवाई छलांग लगाकर इस मुश्किल कैच को पकड़ा. पिछले मैच के हीरो दीपक हुड्डा आज 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर फाफ डु प्‍लेसिस को कैच दे बैठे.

निकोलस पूरन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. चार ने उन्‍हें शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया.

trending this week