IPL 2021: Prithvi Shaw में है सुपरस्टार बनने की क्षमता: रिकी पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग युवा ओपनर पृथ्वी शॉ से काफी प्रभावित दिख रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के चीफ कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) युवा भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खेल से काफी प्रभावित हैं. पॉन्टिंग ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी में सुपरस्टार बनने की क्षमता है. शॉ हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 8 पारियों में 827 रन कूट कर आए हैं. अपनी इस दमदार बल्लेबाजी के दम पर शॉ ने मुंबई को इस खिताब का चैंपियन भी बनाया.
हालांकि पिछले सीजन शॉ आईपीएल में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फ्लॉप साबित हुए थे. इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे और उन्होंने यहां अपनी फॉर्म दिखाकर सभी को हैरान कर दिया.
पॉन्टिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, 'पिछले साल आईपीएल में मेरी शॉ के साथ मजेदार चर्चा हुई. मैं समझने की कोशिश कर रहा था कि उन्हें कोचिंग देने का सही तरीका क्या है और मैं उनके लिए कैसे बेस्ट कर सकता हूं.'
उन्होंने कहा, 'पिछले साल बल्लेबाजी में उनकी थ्योरी दिलचस्प थी. जब वह रन नहीं बना पाते थे तो वह बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे और जब वह रन बनाते थे तो हर वक्त बल्लेबाजी करना चाहते थे.'
कोच ने कहा, 'चार और पांच मैचों में जब वह 10 रन या उससे कम के स्कोर पर आउट हो रहे थे तो मैंने उनसे कहा कि हम नेट्स पर काम कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने मेरी तरफ देखकर कहा कि नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं करूंगा.'
पॉन्टिंग ने कहा, 'मेरे ख्याल से उनमें बदलाव आया होगा. मुझे पता है कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने काफी काम किया है और उनकी पिछली थ्योरी भी शायद बदली होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो क्योंकि अगर हम उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख सके तो वह एक सुपरस्टार खिलाड़ी बन सकते हैं.' हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि शॉ को इस सीजन की शुरुआत में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम में प्लेइंग XI में मौका मिलेगा या नहीं.
COMMENTS