Prithvi Shaw की ऐतिहासिक पारी के बाद कथित प्रेमिका ने ऐसे किया रिएक्ट
अभिनेत्री प्राची सिंह (Prachi Singh)ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इस सत्र के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान मिलने वाले सभी पुरस्कारों को पैक करने के लिए एक नए सूटकेस की आवश्यकता हो सकती है. शॉ ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और दिल्ली की जीत के नायक बने. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.
जब उन्होंने अपना पुरस्कार एकत्र किया और मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह में प्रसारकों से बात की तो प्राची, जो शॉ के साथ डेटिंग कर रही हैं (ऐसी अफवाह है) ने उसकी तस्वीरें अपने सोश्ल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कीं.
प्राची ने पर इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, आप पर गर्व है. दूसरी तस्वीर के लिए कैप्शन में उन्होंने कहा, उन सभी पुसस्कारों को पैक करने के लिए एक नया सूटकेस चाहिए. इस पारी ने ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में भी शॉ को शीर्ष तीन में प्रवेश करने में मदद की. शॉ के नाम अब 270 रन हो गए हैं. (IANS)
COMMENTS