×

IPL 2021, PBKS vs RCB Highlights: केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, पंजाब ने RCB को हराया

यह इस सत्र आरसीबी की दूसरी हार रही, जबकि पंजाब ने अपना तीसरा मैच जीता है. दोनों ही टीमें अब तक 7-7 मैच खेल चुकी हैं.

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PC- IPL)

IPL 2021, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Highlights: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सीजन के 26वें मैच में 34 रन से मात दी. पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. बैंगलोर को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कायम है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रनों पर रोक दिया.

पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने 57 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 91 रनों की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली. उनके अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की बदौलत 46 रन बनाए. हरप्रीत बरार ने नाबाद 25 रन बनाए.

बैंगलोर की तरफ से काइल जेमिसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. उनके अलावा डेनियन सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए.

इसके जवाब में आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 35 और रजत पाटीदार और हर्षल पटेल ने 31-31 रन बनाए. टीम के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके. पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा रवि बिश्नोई ने दो और रायली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन तथा मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

trending this week