×

बुमराह-बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों के बीच विकेट लेने वाले गेंदबाजी की भूमिका निभाते हैं राहुल चाहर: शेन बांड

मुंबई इंडियंस के युवा स्पिनर राहुल चाहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मैचविनिंग चार विकेट हॉल लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के पांचवें मैच में 153 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट लेने वाले युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) को टीम के गेंदबाजी कोच शेन बांड (Shane Bond) से जमकर तारीफ मिली है।

पूर्व दिग्गज ने शुक्रवार को दिए बयान में लेग स्पिनर चाहर को विकेट लेने वाला गेंदबाज है और टीम के बड़े खिलाड़ियों के बीच उनकी भूमिका कभी नहीं बदलती है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच से पहले कोच ने कहा, ‘‘वो बहुत अच्छा कर रहे हैं, अगर आप राहुल (चाहर) को देखें, तो वो अभी भी काफी युवा हैं, जिसने काफी क्रिकेट खेला है। वो हमारे लिए दबाव वाले मैच (फाइनल) भी खेला है और टीम का प्रमुख सदस्य हैं।”

गेंदबाजी कोच ने कहा, “खुद को और बेहतर बनाने के मामले में मुझे लगता है कि उसे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। वो अच्छा श्रोता है और मैदान पर उतर कर खेल की योजना को उतारना चाहता है। उम्मीद है कि वो अगले कुछ सालों तक इसे जारी रखेगा।’’

बांड ने कहा कि टीम में राहुल चाहर की भूमिका में बदलाव नहीं आता और टीम चाहती है कि वो विकेट लेने वाले गेंदें डाले। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पावर-प्ले में ट्रेंट बोल्ट, बूम्स (जसप्रीत बुमराह) जैसे शानदार स्ट्राइक गेंदबाज है। राहुल विकेट लेने वाले गेंदबाज है और आप उन्हें ऐसे गेंदबाजी के लिए प्रेरित करना चाहते है।’’

trending this week