×

IPL 2021: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा- इस साल अपना पहला खिताब जीत सकती है RCB

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 13 आईपीएल सीजन खेलने के बावजूद एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर लांस क्लूजनर (Lance Klusner) का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू ने कहा, “मैं चाहूंगा कि आरसीबी अपना पहला खिताब जीते, मैं वास्तव में उन्हें पहला खिताब जीतते देखना चाहूंगा। मुझे ये हमेशा से अजीब लगा है कि विराट, एबी की ये टीम कभी भी खिताब नहीं जात सकी है।मुझे ये समझने में हमेशा तकलीफ हुई है। मेरा विश्वास है कि इस साल आरसीबी अपना पहला खिताब जीत सकेगी।”

आरसीबी की तारीफ कर रहे 50 साल के पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि उनकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है। उन्होंने कहा, “मैं मुंबई इंडियंस का प्रशंसक हूं। जिस तरह की प्रक्रिया से उन्होंने अपने ब्रांड को बनाया है, अपनी टीम को आगे बढ़ाया है और जिस तरह की सफलता हासिल की है, वो कमाल है। उन्होंने जिस तरह की निरंतरता बनाई है वो लाजवाब है।”

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने मुंबई के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “सीएसके ने भी मुंबई जैसी निरंतरता बरकरार रखी है। दोनों ही टीमों में निरंतरता है। उनका कोचिंग स्टाफ शानदार है और उन्होंने इसका फायदा उठाया है।”

trending this week