
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (Virat Kohli) स्थगित होने के बाद बुधवार को बायो-बबल (Bio-Bubble) से बाहर आकर मुंबई स्थित अपने घर पहुंच गए. विराट पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका के साथ घर लौटे. उनके घर पहुंचने की वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आईपीएल का बायो-बबल फूटने के बाद एक के बाद एक क्रिकेटर्स के कोरोना संक्रमण (Covid-19) से जुड़े मामले सामने आने लगे. जिसे देखते हुए आईपीएल गवर्निंग बॉडी व बीसीसीआई को इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा. मंगलवार को आईपीएल को स्थगित करने की औपचारिक जानकारी दी गई. माना जा रहा है कि अब सितंबर के मध्य से आईपीएल के बचे हुए मैच आयोजित हो सकते हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के घर पहुंचने की फोटोज इंस्टाग्राम यूजर वायरल भयानी ने शेयर की. देखते ही देखते अबतक 68 हजार यूजर इस फोटो को लाइक कर चुके हैं.
उन्होंने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) वापस अपने घर आ गए हैं. अच्छी बात ये है कि वो अब कोरोना वायरस के खिलाफ अपने मूवमेंट पर अच्छे से काम कर सकेंगे. अनुष्का शर्मा ने इसका ऐलान किया था.”
इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर आईपीएल में बेहद शानदार रहा था. बैंगलोर ने सात मैच खेलकर पांच जीत दर्ज की. वो टूर्नामेंट बाधित होने तक प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने अबतक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. इस साल उनके लिए पहला खिताब अपने नाम करने का अच्छा मौका है.