Advertisement

IPL 2021- RCB vs PBKS: RCB के तेज गेंदबाज ने बताया, पंजाब के खिलाफ किस खिलाड़ी ने पलटा मैच

IPL 2021- RCB vs PBKS: RCB के तेज गेंदबाज ने बताया, पंजाब के खिलाफ किस खिलाड़ी ने पलटा मैच

जॉर्ज गार्टन हमारी टीम पिछड़ती दिख रही थी लेकिन टीम के अनुभवी लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal ने जीत दिला दी.

Updated: October 3, 2021 10:09 PM IST | Edited By: India.com Staff
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर गई. इस मैच में 164 रन का स्कोर बचाने उतरी रॉयल चैलेंजर्स एक वक्त मुश्किल में दिख रही थी, जब पंजाब के कप्तान (KL Rahul) केएल राहुल (39) और (Mayank Agarwal) मयंक अग्रवाल (57) ने 91 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी.

मयंक इसके बाद भी अपनी टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे थे कि तभी अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आकर मयंक समेत 3 खिलाड़ियों को आउट कर मैच का रुख मोड़ दिया. जॉर्ज गार्टन ने कहा कि यह चहल ही थे, जिन्होंने मैच आरसीबी की ओर पलट दिया

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने चहल की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी टीम शुरुआती 10 ओवर में पिछड़ती दिखने लगी थी. लेकिन फिर कप्तान ने चहल को गेंद थमाई और उन्होंने इस मैच का रुख मोड़ दिया.' चहल ने 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

गार्टन ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि उसने (चहल) शानदार गेंदबाजी की, वह जानते हैं कि बीच के ओवरों में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है. इस पिच पर थोड़ी मदद (टर्न) के साथ और उन्होंने अहम समय पर जरूरी विकेट निकाले.'

उन्होंने कहा, 'और उन्होंने (चहल) रन-रेट को नियंत्रित करने के साथ यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास अंतिम चार ओवरों में अच्छा मौका रहे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.' संयुक्त अरब अमीरात (UAE) चरण के दौरान वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े गार्टन ने कहा कि प्लेऑफ मे जगह पक्की होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, 'आपने देखा है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) शानदार फॉर्म में हैं और पूरी गेंदबाजी इकाई अच्छी रही है. आत्मविश्वास ऊंचा है और हर कोई समय अच्छा चल रहा है.'
Advertisement
Advertisement