IPL 2021, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, 7th Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के सातवें मुकाबले में पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स होगा।
दिल्ली टीम को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद टीम को झटका जरूरत लगा है लेकिन दिल्ली के स्क्वाड में कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे कई अनुभवी तेज गेंदबाज हैं।
दूसरी ओर राजस्थान टीम पिछले मैच में मिली करारी हार के बाद वापसी की उम्मीद में होगा। हालांकि संजू सैमसन की टीम को भी बेन स्टोक्स के रूप में झटका लगा है जो कि उंगली में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स के बदले राजस्थान दिल्ली के खिलाफ लियाम लिविंग्स्टोन या डेविड मिलर में से किसी को एकादश में शामिल कर सकती है।
मैंने कभी सोचा नहीं था- टीम इंडिया में एक साथ इतने सारे तेज गेंदबाज होंगे: Kapil Dev
राजस्थान ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की थी और टीम के कप्तान समैसन ने शतक ठोका था। हालांकि राजस्थान को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी। टीम ने बल्लेबाजों की मददगार वाली पिच पर पिछले मैच में चेन्नई को 200 से कम के स्कोर पर रोका था। इसके बाद पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई और नए कप्तान ऋषभ पंत ने जीत के साथ सीजन की शुरूआत की थी।
आंकड़ों के अनुसार और राजस्थान की टीम में चोट की समस्या को देखते हुए इस मुकाबले में दिल्ली का पलड़ा भारी है। हालांकि, पिछले मैच में सैमसन ने इस बात को साबित किया था कि टी20 क्रिकेट में एक अच्छी पारी मैच का रूख पलट सकती है।
यहां देखें दिल्ली बनाम राजस्थान मैच की Live Streaming
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड: संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महीपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी. करियप्पा, लियाम लिविंग्स्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शखिर धवन, पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरॉन हेत्मायेर, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, एनरिच नॉत्र्जे, उमेश यादव, टॉम करेन, आवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम. सिद्धार्थ, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर) और आदित्य तारे (विकेटकीपर)।