Advertisement

Sanjay Manjrekar बोले- इस IPL में इन दो खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने IPL के इस सीजन में दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

Sanjay Manjrekar बोले- इस IPL में इन दो खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर
Updated: April 21, 2021 10:24 PM IST | Edited By: Arun Kumar

क्रिकेट गतिविधियों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इस बार आईपीएल (IPL 2021) में दो युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. मांजरेकर ने जिन दो युवा खिलाड़ियों पर अपनी उम्मीद जताई है वह दोनों फिलहाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शाहरुख खान और ललित यादव से ये उम्मीद लगाई है.

मांजरेकर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'शाहरुख खान और ललित यादव... इस आईपीएल में ये दो खिलाड़ी हैं, जिन पर नजरें होंगी. ऐसे दिख रहे हैं, ये आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी दिखते हैं.'

बता दें 24 वर्षीय ललित घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हैं. वह ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं. इस समय ललित आीपीएल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल रहैं हैं. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो दाएं हाथ का यह 25 वर्षीय बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडू के लिए खेलता है. फिलहाल वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

दोनों खिलाड़ियों के अब तक आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपटिल्स के ललित यादव ने 3 मैच खेलकर अभी तक अपने बल्ले से 54 रन बनाए हैं और 1 विकेट हासिल किया है. वहीं पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे शाहरुख खान ने 4 पारियों में 90 रन बना लिए हैं. दोनों ही खिलाड़ी अभी तक अपने खेल के दौरान काफी प्रभावी नजर आए हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement