आईपीएल-14 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की खबर है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस क्वारिंटिन पीरियड पूरा कर दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ चुके हैं. दिल्ली की टीम ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच खेला. दिल्ली की टीम यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में ट्रेनिंग कर रही है.
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का इस सीजन में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ होगा. इस सीजन में टीम की कमान श्रेयस अय्यर की जगह रिषभ पंत के हाथों में है। अय्यर चोटिल होने के कारण इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे.
मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि टीम में जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उससे उन्हें भरोसा है कि दिल्ली इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम-
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकसान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स.