सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, कृष्णप्पा गौतम (BCCI)चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाजों को दिया। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम को 45 रन से अंतर से हराया।
14वें सीजन में अब तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए धोनी ने माना कि राजस्थान के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे किसी और हालात में उनकी टीम ये मैच हार भी सकती थी।
मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा, ‘‘गीली गेंद भी स्पिन हो रही थी। मुझे जॉस के रिवर्स स्वीप खेलने से कोई परेशानी नहीं थी। अगर गीली गेंद टर्न हो रही थी तो संभावना अधिक थी कि सूखी गेंद भी स्पिन करेगी। मोईन का टीम में होना अच्छा है, वह गेंद को अच्छी स्पिन करा रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा है कि हमने 190 (188 रन) रन बनाए, मुझे लगा था कि हम और रन बना सकते थे। मैंने पहली छह गेंद जिस तरह खेली (पांचवीं गेंद में एक रन से खाता खोला) उससे अगर कोई और मैच होता तो हम उसे गंवा सकते थे।’’
IPL 2021: CSK के खिलाफ हार पर बोले कप्तान सैमसन- बीच के ओवरों में ज्यादा विकेट खो दिए
रनों का पीछा करते हुए रॉयल्स टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन 10वें ओवर में जॉस बटलर ने रवींद्र जडेजा पर छक्का जड़ा जिसके बाद गेंद बदलनी पड़ी। गीली गेंद की जगह सूखी गेंद आते ही स्पिनरों ने रॉयल्स को फिरकी के जाल में उलझा दिया और सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी कर दिया।
सुपरकिंग्स के लिए मोईन अली (सात रन पर तीन विकेट) और जडेजा (28 रन पर दो विकेट) के अलावा सैम कुरेन (24 रन पर दो विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।