Advertisement

IPL 2021 UAE: Yashasvi Jaiswal ने ओमान दौरे पर खेली घातक पारियां, बोले- ये अनुभव यूएई में काम आएगा

IPL 2021 UAE: यशस्‍वी जायसवाल आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हैं.

IPL 2021 UAE: Yashasvi Jaiswal ने ओमान दौरे पर खेली घातक पारियां, बोले- ये अनुभव यूएई में काम आएगा
Updated: September 7, 2021 3:15 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा है कि मुंबई टीम के हाल ही के ओमान दौरे से उन्हें आईपीएल के दूसरे चरण में मदद मिलेगी क्योंकि यूएई के हालात ओमान की तरह ही हैं ।

जायसवाल मुंबई की टीम का हिस्सा थे जिसने मस्कट में वनडे श्रृंखला में ओमान को हराया। जायसवाल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ओमान के खिलाफ मेरा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और यूएई में भी वैसे ही हालात हैं । इस समय अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं और आईपीएल में मजबूत टीमों के सामने उसे दोहराना चाहता हूं ।’’

इंग्लैंड के पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज या मिस्ट्री स्पिनर की कमी: माइकल वॉन

वनडे और टी20 श्रृंखला में करीब 300 रन बनाने वाले जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा ,‘‘ आईपीएल से पहले यह अभ्यास अच्छा रहा । मैने काफी समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली और ओमान जैसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने से तैयारी मजबूत हुई । मुझे खुशी है कि रन बना सका ।’’

INDvsENG: सुनील गावस्‍कर का कटाक्ष, इंग्‍लैंड-इंग्लिश मीडिया अभी से एशेज के चक्‍कर में पड़े रहे और भारत ने...

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपने आदर्श महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बात करने का मौका मिला। आईपीएल से पहले रॉयल्स टीम से जुड़े जायसवाल यहां होटल में पृथकवास पूरा कर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर रहे हैं और ओमान दौरे से पहले उनसे बात करने का मौका मिला । मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें एक सत्र के लिये बुलाया था । यह सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । मैने उनसे काफी देर बात की और उन्होंने मुझे कई सुझाव दिये ।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement