मुंबई इंडियंस से जुड़े Vinay Kumar, टैलेंट हंट स्काउट का बने हिस्सा
आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार (Vinay Kumar) आईपीएल (IPL 2021) की टीम मुंबई इंडियंस के साथ गुरूवार को टैलेंट स्काउट के रूप में जुड़े हैं। विनय गत विजेता मुंबई के टैलेंट स्काउट डिविजन में जुड़ने वाले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पार्थिव पटेल भी टैलेंट स्काउट में शामिल हैं।
19, 6, 8, 2, 23, 15, 10, 27, 7, 0 संजू सैमसन के फ्लॉप टी20 करियर पर जमकर उड़ा मजाक, फैन्स ने किए कुछ ऐसे कमेंट
विनय (Vinay Kumar) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं। उन्होंने कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब और 2013-14 तथा 2014-15 सीजन में विजय हजारे का खिताब दिलाया था। विनय ने भारत के लिए एक टेस्ट, 31 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं। विनय ने इस साल फरवरी में क्रिकेट से संन्यास लिया था।
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से कट सकता है Prithvi Shaw और Suryakumar Yadav का नाम
विनय (Vinay Kumar) ने कहा, "मैं मुंबई के साथ दोबारा जुड़ने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुंबई इंडियंस खेल के हर पहलू में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है और स्काउटिंग प्रतिभा निस्संदेह उनकी प्रमुख ताकत है।"
COMMENTS