×

IPL के लिए चेन्‍नई पहुंचे विराट-डीविलियर्स, फ्रेंचाइजी ने PHOTO शेयर कर कही ये बात

विराट कोहली को टीम के साथ जुड़ने से पहले सात दिन क्‍वारंटाइन रहना होगा।

एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) के चेन्‍नई पहुंचने के बाद गुरुवार को विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ गए हैं। विराट एंड कंपनी को नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरुआती मुकाबला खेलना है।

विराट को आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने से पहले सात दिन के पृथकवास से गुजरना होगा। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए आरसीबी की टीम मंगलवार से ही ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही है। कोहली की मास्क पहने हुए तस्वीर साझा करते हुए आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चेन्नई पहुंच चुके हैं।’’

Rishabh Pant भविष्‍य में भारत का नेतृत्‍व करते दिखे तो हैरान नहीं होऊंगा: Mohammad Azharuddin

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी का सामना नौ अप्रैल को यहां गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स से होगा। वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में भारत के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने के बाद सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए थे।

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले जनवरी के अंत से ही विभिन्न शहरों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा थे। वह चार टेस्ट, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की भारतीय टीम का हिस्सा रहे।

Steve Smith ने जताई फिर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान बनने की इच्‍छा, कोच Justin Langer ने दिया जवाब

आरसीबी के एक अन्य अहम सदस्य दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी गुरुवार को आरसीबी के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ गए।

 

वर्ष 2011 में पहली बार आरसीबी से जुड़ने के बाद से ही डिविलियर्स टीम के अहम सदस्य रहे हैं। मुख्य कोच साइमन कैटिच भी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ पृथकवास से बाहर आ गए हैं। इस बीच आरसीबी की टीम ने एक और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

trending this week