Advertisement

पांच साल से इस मौके का इंतजार कर रहे थे रिंकू सिंह, जानें क्यों मैच से पहले हाथ पर लिखा 50

आईपीएल 2022 मैच में केकेआर ने जीत के लिए राजस्थान की ओर से मिले 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पांच साल से इस मौके का इंतजार कर रहे थे रिंकू सिंह, जानें क्यों मैच से पहले हाथ पर लिखा 50
Updated: May 3, 2022 9:01 AM IST | Edited By: India.com Staff

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से जीत दिलाने वाले वामहस्त बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि वो पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहे थे।

केकेआर ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच रिंकू ने कहा, ‘‘अलीगढ़ से कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेले हैं लेकिन आईपीएल खेलने वाला मैच पहला खिलाड़ी हूं। ये (आईपीएल) दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों से काफी अलग है। बड़ा टूर्नामेंट है तो काफी दबाव होता है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन नियमित मौके नहीं मिल रहे थे। घरेलू टूर्नामेंटों में काफी रन बनाए तो अच्छा करने का आत्मविश्वास था।’’

रिंकू सिंह ने कहा, "कल सुबह मुझे लग रहा था कि मैं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतूंगा और यहां तक कि अपने हाथ पर 50 भी लिख दिया।"

रिंकू सिंह

नितीश राणा के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम बस यही बात कर रहे थे कि मैच को आखिर तक ले जाना है। ’’

लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखने वाले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैच के शुरुआत से ही उनके खिलाड़ियों ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजों ने पावर प्ले में सिर्फ 36 रन दिये और उसके बाद भी शिकंजा कसे रखा। रिंकू सिंह टीम के लिए काफी अहम है। मैंने टीम के अपने साथियों से कह रहा था कि वह धैर्य के साथ खेल रहा है और खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे रहा है। उसने केवल दो-तीन मैच ही खेले हैं। वो वाकई शानदार है।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement