Advertisement

पिछले साल मेरी भूमिका अलग थी, नीतीश राणा बोले- इस सीजन निचले क्रम में बल्‍लेबाजी को हूं तैयार

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2022 ऑक्‍शन से पहले नीतीश राणा को आठ करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया था.

पिछले साल मेरी भूमिका अलग थी, नीतीश राणा बोले- इस सीजन निचले क्रम में बल्‍लेबाजी को हूं तैयार
Updated: April 10, 2022 6:57 PM IST | Edited By: India.com Staff

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का अहम हिस्‍सा नीतीश राणा (Nitish Rana) का मानना है कि वो टीम में किसी भी स्‍थान पर बल्‍लेबाजी करने को तैयार हैं. केकेआर की जरूरत के आधार पर वो निचले क्रम में भी खेलने को तैयार हैं. उनका मानना है कि टॉप ऑर्डर जब रन बनाता है तो मध्‍यक्रम में खेलते हुए उनकी भूमिका और भी आसान हो जाती है. केकेआर इस सीजन अबतक शानदार प्रदर्शन के दम पर शीष टीमों में शुमार है. पैट कमिंस ने बीते मैच में 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली थी.

नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में माहौल और जिस मानसिकता के साथ हम मैच खेल रहे हैं. कुल मिलाकर यदि आप बल्लेबाजों को छठे, सात, आठ नंबर पर देखते हैं, तो यह शीर्ष क्रम को एक स्वतंत्र स्तर प्रदान कर रहे हैं कि हम किस प्रकार के शॉट खेल सकते हैं. जैसे, एक मैच में आंद्रे रसेल ने अविश्वसनीय पारी खेली थी और पिछले मैच में पैट कमिंस ने ऐसा किया था."

राणा (Nitish Rana) ने कहा, "किसी पर नंबर पर बल्‍लेबाजी करने में मुझे ऐसी कोई कठिनाई नहीं है, क्योंकि हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं और टीम जो भी मांग करती है, हमें उसे पूरा करना होगा. पिछले साल, मेरी भूमिका अलग थी, इस बार अलग है. मुझे जहां भी खेलने का मौका मिलता है मैं खुश हूं और किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने को तैयार हूं.

कोलकाता की टीम आज आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच खेल रही है. आज के मैच से पहले तक फ्रेंचाइजी चार में से तीन मुकाबले जीत चुकी है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement