आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीम के पुणे जाने के कार्यक्रम को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है. किसी भी खिलाड़ी अपने कमरे से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. दिल्ली की टीम में इस वक्त केवल एक ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर है और वो हैं मिशेल मार्श.
पीटीआई रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में करोना वायरस से जुड़े कुछ लक्षण पाए गए थे. उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
अभी इस संबंध में कुछ भी साफ साफ नहीं कहा गया है. जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस बाबत प्रेस रिलीज जारी की जा सकती है. हालांकि आजतक की खबर में यह भी दावा किया गया है कि मिशेल मार्श की नई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हर किसी को फ्रेंचाइजी की तरफ से आधिकारिक सूचना का इंतजार है.
दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पुणे में खेलना है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मैच अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक हो भी पाएगा या नहीं.
पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा, “दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे के लिए रवाना होना था लेकिन अंतिम वक्त पर पूरी टीम को अपने कमरे में ही रहने के लिए कहा गया है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम के सभी सदस्यों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. तभी यह पता चल पाएगा कि पूरी टीम में वायरस फैल गया है या फिर केवल एक खिलाड़ी ही इसकी चपेट में आया है. कुछ दिन पहले टीम फीजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिन्हें टीम से अलग कर दिया गया था.”