×

IPL 2022 Final: Gujarat Titans और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल- टॉस बना या बिगाड़ सकता है खेल!

IPL 2022 Final: GT vs RR- इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है तो गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार ही आईपीएल खेल रही है।

GT vs RR

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आमने-सामने होंगे। गुजरात टाइटंस पहली बार ही टूर्नमेंट खेल रही है और फाइनल में उसने अपनी जगह बना ली। वहीं राजस्थान 2008 में चैंपियन बनने के 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है।

दोनों टीमों के बीच इस सीजन में दो बार भिड़ंत हुई और दोनों बार बाजी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथ लगी। तो, क्या हैटट्रिक लगेगी या फिर राजस्थान लगाएगा फाइनल पंच।

टाइटंस की टीम में ऑलराउंडर्स बैलेंस देते हैं। वहीं राजस्थान की टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों की रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है। दोनों टीमों के पास अच्छे गेंदबाज हैं और मामला काफी हद तक इसी पर निर्भर भी कर सकता है।

क्या टॉस की होगी अहम भूमिका?
जनवरी 2021 से अहमदाबाद में कुल 18 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से सिर्फ दो बार टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 12 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता है। बाकी छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अहमदाबाद का मैदान बड़ा है। और साथ ही ओस भी पड़ सकती है। तो जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसकी कोशिश होगी कि वह 170 से ज्यादा का स्कोर बनाए।

सैमसन की किस्मत
टॉस के मामले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की किस्मत अच्छी नहीं रही है। 16 मैचों में से वह 13 बार टॉस हारे हैं। हालांकि शुक्रवार को हुए सीजन के दूसरे क्वॉलिफायर में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीता था। पर, यहां भी एक पेंच है- बीते दो आईपीएल फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच नहीं जीता है।

trending this week