Rohit Sharma पर भारत की कप्तानी का 'मानसिक तनाव', पड़ सकता है भारी!
IPL 2022 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान मुंबई को चार मैचों में से एक भी नहीं जिता सके हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इससे बेहद चिंतित हैं.
Indian Premier League 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन आईपीएल-2022 में टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों की कप्तानी सौंपी जा चुकी है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के मुताबिक सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने का मानसिक तनाव आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकता है.आईपीएल 2022 में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने चार मैचों में 20 के औसत से सिर्फ 80 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 पहला सीजन है, जब रोहित शर्मा सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, रोहित शीर्ष क्रम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं."स्मिथ ने आगे कहा, "वह अच्छी शुरुआत देते हैं, जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने में आसान हो जाता है. यह पहला टूर्नामेंट है, जब वह भारत के सफेद गेंद के कप्तान बनने के बाद से एमआई की कप्तानी कर रहे हैं. क्या आईपीएल में वह मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं? यह विचार करने योग्य है."[videourl url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/index.m3u8" mp4url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/new_ipl_karodpati.mp4" thumb="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/screenshot/00000018.jpg" duration="154" mediaid="new_ipl_karodpati"]आईपीएल पर टिप्पणी करते हुए स्मिथ सोचते हैं कि अगर शर्मा अपना फॉर्म पा लेते हैं, तो यह मुंबई की एक बहुत शक्तिशाली बल्लेबाजी लाइनअप होगी. इसके साथ ही स्मिथ ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला फैबियन एलन को शामिल करने का सुझाव दिया है.
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
- IND vs NZ: 'सही बात बतानी चाहिए', तीन साल में सेंचुरी के सवाल पर रोहित शर्मा हुए नाराज
- IND vs AUS: क्या हो पाएगी जसप्रीत बुमराह की वापसी, रोहित शर्मा ने दिया क्या जवाब
COMMENTS