Advertisement

आईपीएल 2022 क्वॉलिफायर 1: राजस्थान और गुजरात के बीच होगा मुकाबला

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात लीग स्टेज में पहले स्थान पर रही थी जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर रही थी।

आईपीएल 2022 क्वॉलिफायर 1: राजस्थान और गुजरात के बीच होगा मुकाबला
Updated: May 24, 2022 11:32 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 70 मुकाबलों बाद अब शुरू होगा अंतिम पड़ाव। सिर्फ चार मैच बाद पता चल जाएगा किसके सिर सजेगा आईपीएल 2022 का ताज। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मंगलवार, 24 मई को सीजन का पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम की चाहत होगी कि वह उस मुकाबले को जीतकर रविवार को अहमदाबाद में फाइनल में पहुंचे। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स, जिसने 2008 का पहला सीजन जीता था। टीम ने तब शेन वॉर्न (Shane Warne) की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। और बार उसकी कोशिश होगी कि खिताब जीतकर वॉर्न को श्रद्धांजलि दी जाए।

राजस्थान के पास पावर हिटर

रॉयल्स ने साल 2011 के बाद कभी टॉप 2 में पहुंचकर प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। और वहीं टाइटंस ने लीग स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन कर उम्मीदें बढ़ा दी हैं। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। पावर हिटर बल्लेबाज, समझदार कप्तान और दमदार गेंदबाजी। इन दोनों टीमों का संतुलन कमाल का है। दोनों टीमों की रणनीति भी काफी मिलती-जुलती है। छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज। टीमों ने पूरे सीजन इसे बनाकर रखा है। लेकिन जहां तक छक्के मारने की बात है राजस्थान रॉयल्स काफी आगे है। रॉयल्स ने लीग स्टेज पर 116 छक्के लगाए। टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स सबसे आगे है। वहीं अगर टाइटंस की बात करें तो उसने 69 छक्के लगाए हैं।

नीलामी के बाद टाइटंस की टीम आलोचकों के निशाने पर थी। माना जा रहा था कि यह बहुत कमजोर टीम है। नीलामी को लेकर उनकी रणनीति पर भी सवाल उठे। उनका कप्तान हार्दिक पंड्या खुद चोटों से जूझ रहा था। ऐसे में यह भी कहा गया कि क्या वह टीम को प्रेरित कर पाएगा। मिडल-ऑर्डर को टीम की कमजोरी बताया गया लेकिन सब आलोचकों को शांत कर गुजरात लीग स्टेज में टॉप पर रही। उसने प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वॉलिफाइ भी किया।

आखिरी मैच में कब्जाया दूसरा स्थान

वहीं रॉयल्स के लिए रास्ता इतना सीधा नहीं रहा। वह कभी संभले, कभी लड़खड़ाए। कभी धीमे पड़े, कभी रफ्तार पकड़ी। हालांकि आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा किया और लखनऊ सुपर जायटंस को पीछे छोड़ा।

स्पिन है राजस्थान की ताकत

जहां तक स्पिन की बात है राजस्थान इस मामले में काफी मजबूत है। उसके पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल हैं। इसके अलावा टॉपर ऑर्डर में टूर्मेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर हैं और साथ ही यशस्वी जायसवाल भी अच्छे फॉर्म में हैं। कप्तान संजू सैमसन तो हैं ही। बात रविचंद्रन अश्विन की करें तो वह फिरकी के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेल रहे हैं।

 

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ऑब्ड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement