×

RCB vs GT: मैथ्यू वेड को शर्मनाक हरकत के लिए पड़ी फटकार, आउट होने के बाद ड्रेसिंग रुम में की थी तोड़फोड़

गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को RCB के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद गुस्सा दिखाने और ड्रेसिंग रुम में तोड़फोड़ करना मंहगा पड़ गया है। वेड को इस शर्मनाक हरकत के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है। IPL ने एक बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी। IPL ने अपने एक बयान… Continue reading IPL 2022: Matthew Wade reprimanded for code of conduct breach

गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को RCB के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद गुस्सा दिखाने और ड्रेसिंग रुम में तोड़फोड़ करना मंहगा पड़ गया है। वेड को इस शर्मनाक हरकत के लिए कड़ी फटकार लगाई गई है। IPL ने एक बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी।

IPL ने अपने एक बयान में कहा, “मैथ्यू वेड को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है। इस बयान में आगे कहा गया, “कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में मैथ्यू वेड सिर्फ 16 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने। वेड को मैक्सवेल ने गुजरात की पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर LBW आउट किया। इस पर वेड ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फील्ड अंपायर के निर्णय को बरकरार रखा जिससे वेड खफा हो गए और पवेलियन जाते हुए मैक्सवेल और कोहली से बात करते नजर आए।

वेड का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ। ड्रेसिंग रुम में पहुंचने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर दे मारा और फिर बल्ले से तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया। वेड की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

गौरतलब है कि IPL 2022 के 67वें मुकाबले में RCB ने कोहली की शानदार 73 रनों की पारी के दम पर गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है। वहीं, गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

trending this week