Advertisement

Mike Hesson की सलाह, RCB के खिलाड़ी बिना दबाव के अपने प्रदर्शन को अंजाम दें

आरसीबी बुधवार (25 मई) को ईडन गार्डन में एलिमिनेटर राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.

Mike Hesson की सलाह, RCB के खिलाड़ी बिना दबाव के अपने प्रदर्शन को अंजाम दें
Updated: May 25, 2022 3:45 PM IST | Edited By: Rajender Gusain

Indian Premier League 2022, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को अब दबाव लेने की जरूरत नहीं है. खिलाड़ी बिना दबाव के क्रिकेट को खेलें, ताकि वे क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ सके.

आरसीबी बुधवार (25 मई) को ईडन गार्डन में एलिमिनेटर राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी, जिसमें विजेता टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

पिछले तीन सत्रों में टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए हेसन ने कहा, "मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों को इस समय दबाव नहीं लेना चाहिए और बिना दबाव के मैच खेलें, जिससे उन्हें जीत हासिल हो सके."

उन्होंने आगे कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन इस समय टीम में सभी खिलाड़ियों को योगदान देने की जरूरत है, जिससे वे आईपीएल के विजेता बन सकें. टीम में जहां खामियां हैं, हम उसपर काम कर सकते हैं, जिससे उन्हें दूर किया जा सके.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement