×

IPL 2022 के शुरुआती मैचों में मोइन अली नहीं बन पाएंगे CSK का हिस्‍सा, जानें क्‍या है वजह

आईपीएल 2022 की शुरुअता 26 मार्च से होने जा रही है। मोइन अली को आठ करोड़ रुपये खर्च कर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने ऑक्‍शन से पहले रिटेन किया था.

Moeen Ali @ Twitter

Moeen Ali @ Twitter

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन (Chennai Super Kings)  प्रीमियर लीग (IPL 2022) के अपने शुरुआती मैच में मोईन अली के बिना उतरना पड़ सकता है क्योंकि इंग्लैंड के इस आलराउंडर को 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिये अभी तक भारतीय वीजा नहीं मिला है।

आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार बार के चैंपियन चेन्नई और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पता चला है कि मोईन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम का पहला मैच खेलने के लिये बुधवार तक मुंबई पहुंचना होगा।’’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मोईन को आईपीएल के जैव-सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करने के लिए तीन दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और यह देखते हुए सुपर किंग्स के प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि उनके पहले मैच में खेलने की संभावना बहुत कम है।’’

इसमें कहा गया है कि अगर मोईन समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आईपीएल में पदार्पण का मौका मिल सकता है।

मोईन ने पिछले साल आईपीएल में चेन्न्ई की तरफ से 15 मैचों में 357 रन बनाए और छह विकेट लिये थे।

trending this week