महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर उठ रहीं अटकलों पर विराम लगा दिया है। शुक्रवार, 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के टॉस के बाद धोनी ने साफ कर दिया कि वह अभी चेन्नई सुपर किंग्स को अलविदा नहीं कह रहे हैं। धोनी ने साफ कर दिया कि वह अगले साल खेलने उतरेंगे। उन्होंने कहा कि चेन्नई को शुक्रिया न अदा करना सही नहीं होगा।
यह चेन्नई फैंस के साथ सही नहीं होगा। धोनी ने यह भी साफ कर दिया कि संभव है कि वह 2023 के बाद भी खेलना जारी रखें। उन्होंने कहा कि यह भविष्य बताएगा कि वह 2023 के बाद भी खेलेंगे या नहीं। माही ने कहा, ‘बेशक, मैं अगले साल खेलूंगा। क्योंकि चेन्नई के फैंस को शुक्रिया न अदा करना जायज नहीं होगा। जहां तक 2023 से आगे खेलने की बात है उसके बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन बेशक, मैं अगले साल और अधिक मजबूती से वापसी करूंगा।’
धोनी ने कहा, ‘क्या अगला साल मेरा आखिरी होगा या नहीं यह बड़ा सवाल है क्योंकि आप सही मायनों में दो साल बाद क्या होने वाला है आप इसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते। लेकिन बेशक, मैं अगले साल दमदार वापसी के लिए मेहनत करूंगा।’
मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स अगर यह मैच जीतता है तो वह टॉप 2 में पहुंच जाएगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है।
धोनी ने कहा, ‘मुंबई एक अच्छी जगह है, यहां एक टीम और व्यक्तिगत रूप से मुझे काफी प्यार और लगाव मिला है। लेकिन चेन्नई के फैंस के लिए यह अच्छा नहीं होगा। और उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल टीमें ट्रेवल करेंगी तो सभी टीमें अलग-अलग स्थानों पर मुकाबले खेलेंगी। क्या यह मेरा आखिरी साल होगा या नहीं यह बड़ा सवाल है।’