×

गुजरात टाइटन्स के लिए पाइंट्स टेबल में टॉप करना पड़ा सकता है भारी, ये आंकड़े देते हैं गवाही

गुजरात टाइटन्स ने 14 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंकों के साथ टॉप पर फिनिश करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी है। शनिवार को मुंबई के हाथों दिल्ली की हार के साथ ही RCB प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। पाइंट्स टेबल की बात की जाए गुजरात टाइटन्स की टीम ने 14 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंकों के साथ टॉप पर फिनिश करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स ने फिनिश किया जिसने 14 में से 9 मैच जीतते हुए 18 अंक अर्जित किए। तीसरे पायदान पर लखऊ सुपर जायंट्स और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिनिश करने में कामयाब रहा।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटन्स की टीम ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पूरी टीम ने एकजुट होकर हर विरोधी टीम को धूल चटाई और अब उसकी नजरें सीधे फाइनल में पहुंचने पर लगी हैं। अगर गुजरात क्वॉलिफायर-1 मैच में हार भी जाता है तो उसके पास एलिमिनेटर के जरिए फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका होगा।

गुजरात की टीम टेबल टॉपर के तौर पर IPL 2022 के खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है लेकिन कई बार यही अतिआत्मविश्वास टीम के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। ये हम नहीं IPL के आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, 2008 के बाद से 2021 तक सिर्फ 4 बार ही टेबल टॉपर टीम ही खिताब जीतने में सफल हो पाई है।

साल 2008 में राजस्थान ने पाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2017, 2019 और 2020 में मुंबई ने ये कारनामा कर दिखाया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या गुजरात टेबल टॉपर के तौर पर खिताब पर कब्जा जमा पाती है या नहीं। हालांकि उसे अब हर मैच में संभलकर खेलना होगा ताकि जीत की लय को बरकरार रखते हुए टीम कहीं जोश में होश न खो बैठे।

IPL में टेबल टॉप करते हुए चैंपियन बनने वाली टीम:-

  • 2008 – राजस्थान
  • 2017 – मुंबई
  • 2019 – मुंबई
  • 2020 – मुंबई

trending this week