इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का क्वालिफायर-2 मुकाबला जिसमें आमने-सामने होंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी। इसके अलावा आज के मुकाबले में विराट कोहली और अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका होगा। आइए जानते हैं आज के मुकाबले में कौन से खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड ..
विराट कोहली T20 क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने से सिर्फ एक कैच दूर हैं। ऐसा करते ही वो T20 क्रिकेट में सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के बल्ले से आज अर्धशतक निकलता है तो वह IPL में एक टीम की ओर से पचास बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली IPL में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहले सीजन से लेकर अब तक एक ही टीम यानी RCB की से खेल रहे हैं। कोहली आज अगर 4 चौके भी लगाने में सफल होते हैं तो T20 क्रिकेट में उनके नाम 950 चौके भी दर्ज हो जाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर T20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने से दो कदम दूर हैं। 2 छक्के जड़ते ही वह एलेक्स हेल्स और इयोन मोर्गन के बाद वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।
RCB के तेज गेंदबाद हर्षल पटेल को IPL में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की दरकार है। ऐसा करते ही वह 100 IPL विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामलें में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा है जिन्होंने 70 मैच में ये कारनामा किया था जबकि हर्षल ने अब तक 77 मैच मैचों में 97 विकेट अपने नाम किए है।
आर अश्विन के पास भी आज के मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। अश्विन 2 विकेट चटकाते ही IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें और तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामलें में अभी ड्वेन ब्रावो (183) और लसिथ मलिंगा दूसरे स्थान पर हैं। अमित मिश्रा 166 विकेट के साथ तीसरे और युजवेंद्र चहल 165 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं। छठे नंबर पर पीयूष चावला है जिन्होंने 157 विकेट आईपीएल में अपने नाम किए हैं।
अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल के पास भी IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका होगा। चहल 2 विकेट लेते ही अमित मिश्रा को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। चहल के नाम IPL में 165 जबकि अमित मिश्रा के नाम 166 विकेट दर्ज हैं।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 11 रन बनाते ही IPL में अपने 3500 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले सैमसन 13वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। इसके अलावा राजस्थान के कप्तान के पास आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 50 कैच पूरे करने का भी मौका होगा जिससे वह सिर्फ 1 कैच दूर हैं।