Advertisement

IPL 2022: चौथे पायदान पर फाफ डुप्लेसी की टीम, रवि शास्त्री बोले- RCB अच्छा कर रही है

IPL 2022: चौथे पायदान पर फाफ डुप्लेसी की टीम, रवि शास्त्री बोले- RCB अच्छा कर रही है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 में से 6 मैच अपने नाम कर लिए हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के मुताबिक आरसीबी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Updated: May 8, 2022 5:41 PM IST | Edited By: Rajender Gusain
IPL 2022: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, क्योंकि टीम को सही खिलाड़ी मिले हैं, जो अलग-अलग मैचों में टीम को जीत दिला रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम, चेन्नई सुपर किंग्स पर 13 रन से जीतने के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. अब वह रविवार दोपहर के मैच में वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

रवि शास्त्री ने कहा, "आरसीबी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सीएसके के खिलाफ जीत ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया होगा. इस टीम के ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल है. आरसीबी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए और उनकी मानसिकता अब अलग होगी, क्योंकि टीम के लिए सही समय पर सही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है."

बेंगलोर के प्रदर्शन पर गौर करते हुए इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को लगता है कि टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों को अब आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दावा किया कि बैंगलोर का प्लेइंग इलेवन इस बार पहले की तुलना में अच्छा दिख रहा है, खासकर गेंदबाजी विभाग में, जो आईपीएल 2022 में उनकी सफलता का एक मुख्य कारण रहा है.

उन्होंने कहा, "आरसीबी का संतुलन वर्तमान में काफी अच्छा लग रहा है. यह पहले के सीजन में थोड़ा अलग हुआ करता था, लेकिन इस साल उनके लिए बहुत कुछ अच्छा हो रहा है. उनके पास गेंदबाजी विभाग में बहुत सारे विकल्प हैं जो उनके लिए सबसे अच्छी बात है." (IANS)
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement