Advertisement

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्क वुड की जगह ले सकते हैं तस्कीन अहमद

तस्किन अहमद आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले एकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते हैं.

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्क वुड की जगह ले सकते हैं तस्कीन अहमद
Updated: March 21, 2022 3:00 PM IST | Edited By: India.com Staff

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हिस्से के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. तस्कीन फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबित वो आईपीएल 2022 में मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

बांग्लादेश की वेबसाइट कलेर कांथा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविवार शाम को ढाका में 26 साल के इस तेज गेंदबाज से मुलाकात कर उनके सामने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट का प्रस्ताव रखा. हालांकि गंभीर ने अहमद के सामने शर्त रखी कि वो 31 मार्च से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे.

वेबसाइट ने गंभीर के हवाले से लिखा, "मैं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को अपनी टीम में पूरे सीजन के लिए चाहता है. अगर वो इस प्रस्ताव से सहमत होते हैं तो तस्कीन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो टेस्ट से पहले भारत के लिए रवाना होना होगा."

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को सोमवार तक अपने फैसले के बारे में बताने को कहा गया है. तस्कीन ने इस प्रस्ताव पर विचार करने और बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट और बोर्ड के साथ इस पर चर्चा करने के लिए कुछ समय मांगा है. अगर तस्किन इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो वो आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले एकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement