Advertisement

IPL 2022 Playoffs: 1 टीम पक्की, 2 टीम बाहर, कौन होंगी आखिरी 4

IPL 2022 Playoffs: 1 टीम पक्की, 2 टीम बाहर, कौन होंगी आखिरी 4

हार्दिक पंड्या की सीट पक्की है और धोनी व रोहित शर्मा लीग स्टेज से ही प्लेऑफ की ट्रेन को बाय-बाय करेंगे। बाकी तीन टीमों के लिए चल रही जंग। कौन बनेगा सवारी और किसकी छूटेगी गाड़ी।

Updated: May 13, 2022 12:31 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो गई। और इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के बाद वह दूसरी टीम बन गई जो अब अंतिम चार में जगह नहीं बना सकती। पांच विकेट की हार ने चार बार की चैंपियन टीम का सफर समाप्त कर दिया। मौजूदा परिस्थिति को देखें तो सिर्फ गुजरात टाइटंस की अकेली टीम है जो प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं बाकी तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच जंग जारी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स : मैच- 12, अंक- 16

NRR- +0.385

बचे हुए मैच : बनाम राजस्थान रॉयल्स (15 मई), बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (18 मई)

एक वक्त था जब लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने वाली थी। हालांकि बीच में पटरी से उतर गई। टीम के दो मैच बाकी हैं और एक में जीत उसे अंतिम चार में पहुंचा देगी। लेकिन टीम अगर दोनों मुकाबले हार गई तो उसके 16 अंक ही रह जाएंगे और यहां आकर मैच फंसेगा रनरेट पर। चूंकि कुल 6 टीमों के कुल 16 अंक हो सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स: मैच- 12, अंक-14

NRR- +0.228

बचे हुए मैच: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (15 मई), बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (20 मई)

राजस्थान रॉयल्स की गाड़ी सही रफ्तार से चल रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार ने उसकी राह में स्पीड ब्रेकर खड़ा कर दिया है। राजस्थान की टीम को दो मैच और खेलने हैं। अपनी जगह पूरी तरह पक्की करने के लिए उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। और अगर वह एक ही मैच जीतती है तो बात आकर रुकेगी रनरेट पर। और, कहीं अगर वह दोनों मैच हार जाती है तो फिर राजस्थान को उम्मीद करनी होगी कि जो टीमें पॉइंट्स टेबल में उसके नीचे हैं, वे अपने मुकाबले न जीतें।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मैच-12, अंक-14

NRR: -0.115

बचे हुए मैच- बनाम पंजाब किंग्स (13 मई), बनाम गुजरात टाइटंस (19 मई)

नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास मौका है कि वह 18 अंकों के साथ आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करे। टीम के दो मैच बाकी हैं और दोनों मुकाबले जीतकर वह बहुत आराम से अंतिम चार में जगह बना सकती है। और टीम अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसे नेट रनरेट पर निर्भर रहना होगा और वह कहीं दोनों हार जाती है तो उसके लिए राह लगभग बंद हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स: मैच-12, अंक-12

NRR: +0.210

बचे हुए मैच: बनाम पंजाब किंग्स (16 मई), बनाम मुंबई इंडियंस (21 मई)

दिल्ली की टीम को अपने दोनों मैच जीतने होंगे। इससे कुल 16 अंक हो जाएंगे। उसके साथ नेट रनरेट है। जो बाकी टीमों के मुकाबले काफी अच्छा है। दिल्ली का एक मैच पंजाब किंग्स से है जो उसके लिए बड़ी प्रतिस्पर्धी है। वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस से है, जो खुद तो बाहर हो चुकी है लेकिन दिल्ली का खेल बिगाड़ सकती है। मुंबई की टीम से हार, 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें साथ लेकर डूबेंगे' के हालात पैदा कर सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद : मैच-11, अंक-10

NRR: -0.031

बचे हुए मैच- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (14 मई), बनाम मुंबई इंडियंस (17 मई), बनाम पंजाब किंग्स (22 मई)

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वक्त पर लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ की गाड़ी पकड़ने का खुद को एक मजबूत दावेदार के तौर पर पेश किया था। लेकिन उसके बाद केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम के लिए मुश्किलों में इजाफा होता गया। टीम ने अहम मुकाबले हारे और अब उसके पास एक ही रास्ता है, बाकी बचे तीनों मैच जीतो और उम्मीद करो कि रनरेट बीच में न आए।

कोलकाता नाइट राइडर्स : मैच-12, अंक-10

NRR: -0.057

बचे हुए मैच- बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (14 मई), बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (18 मई)

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। रास्ते मुश्किल हैं लेकिन अगर कोई करिश्मा ही उन्हें आखिर चार में पहुंचा सकता है।

पंजाब किंग्स : मैच-11, अंक-10

NRR: -0.231

बचे हुए मैच- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (13 मई), बनाम दिल्ली कैपिटल्स (16 मई), बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (22 मई)

मयंक अग्रवाल की टीम की संभावनाएं बहुत कम हैं। टीम को न सिर्फ अपने तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि उम्मीद करनी होगी कि बाकी नतीजे भी उसके पक्ष में जाएं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement