Advertisement

IPL 2023: कमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, पहली बार डेब्यू करेंगे यह दिग्गज, देखिए पूरी लिस्ट

पैनल में भारत के लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल होंगी. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मोहम्मद कैफ जुड़ेंगे.

IPL 2023: कमेंट्री पैनल का हुआ ऐलान, पहली बार डेब्यू करेंगे यह दिग्गज, देखिए पूरी लिस्ट
Updated: March 21, 2023 6:23 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

आईपीएल 2023 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है. हर्ष भोगले और रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं. टी 20 विश्व कप जीतने वाले दो कप्तान पॉल कोलिंगवुड और आरोन फिंच कप्तानों का दृष्टिकोण रखेंगे, वहीं जैक्स कैलिस, युसूफ पठान और श्रीसंत पहली बार डेब्यू करेंगे.

उनके साथ इंग्लैंड और आईपीएल के पूर्व लीजेंड केविन पीटरसन शामिल होंगे. डैनी मॉरिसन आईपीएल 2023 की स्टार स्पोर्ट्स कवरेज में महत्वपूर्ण साबित होंगे. केकेआर के मेंटर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी और सीएसके के लीजेंड मैथ्यू हेडन कैलिस और पीटरसन के साथ जुड़ेंगे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर स्पिन गेंदबाजी पर अपना दृष्टिकोण रखेंगे.

पूर्व आईपीएल कोच टॉम मूडी, डेनियल वेटोरी और साइमन कैटिच रणनीति और खेल का विश्लेषण करेंगे. पैनल में भारत के लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल होंगी. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मोहम्मद कैफ जुड़ेंगे.

इस लाइन अप में पूर्व आलराउंडर इरफान पठान भी शामिल होंगे. इरफान के भाई युसूफ पठान पैनल में अपना पदार्पण करेंगे. पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ सुब्रमण्यम बद्रीनाथ होंगे जबकि एस श्रीसंत अपना पदार्पण करेंगे. सुनील गावस्कर के साथ 1983 के विश्व कप विजेता संदीप पाटिल और कृष श्रीकांत प्रसारण में चार चांद लगाएंगे.

कमेंट्री पैनल की पूरी लिस्ट: 

अंग्रेजी:

सुनील गावस्कर, जैक कैलिस, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, आरोन फिंच, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, डेनियल विटोरी, डेनियल मॉरिसन, डेविड हसी

हिंदी:

वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, दीप दासगुप्ता, अजय मेहरा, पदमजीत सहरावत और जतिन सप्रू, के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश, मुरली विजय

तमिल:

आरजे बालाजी, योमहेश, मुथुरमन आर, केवी सत्यनारायणन, थिरुश कामिनी

तेलुगु:

एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कल्याण कृष्णा डी, आशीष रेड्डी, कौशिक एनसी, एंकर रवि राकले

कन्नड़:

विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली, पवन देशपांडे, अखिल बालचंद्र, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, गुंडप्पा विश्वनाथ, रूपेश शेट्टी

मराठी:

अमोल मजुमदार, संदीप पाटिल, आदित्य तारे, नीलेश नाटू, प्रसाद क्षीरसागर

मलयालम:

एस श्रीसंत, टीनू योहानन, शियास मोहम्मद, विष्णु हरिहरन

गुजराती:

मनन देसाई, आकाश त्रिवेदी, नयन मोंगिया

बांग्ला:

अशोक डिंडा, आरजे वरुण कौशिक, प्रदीप रॉय, पल्लब बसु, अभिषेक झुनझुनवाला

इनपुट- आईएएनएस

Advertisement
Advertisement