अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से रविवार का खेल नहीं हो सका. अब आईपीएल का फाइनल रिजर्व डे पर सोमवार को खेला जाएगा.
रविवार को टॉस से आधा घंटे पहले बारिश की शुरुआत हुई, बारिश की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पानी भर गया. कुछ देर के लिए बारिश थमी, जिसके बाद उम्मीदें जगी थी, मगर 10-15 मिनट के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई. रात 11 बजे मैच को टालने का फैसला लिया गया और उसे रिजर्व डे पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. रिजर्व डे पर पूरे 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा.
क्या है रिजर्व डे का नियम ?
नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है. रिजर्व दिन पर भी अगर बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो 70 मैच के बाद लीग स्टेज में ग्रुप में टॉप रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप के साथ ग्रुप स्टेज को समाप्त किया था, इसके अलावा आईपीएल 2023 के पहले लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी. ऐसे में अगर बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है, तो गुजरात टाइटंस खिताब को रिटेन कर लेगी.