Advertisement

IPL 2023: मार्क वुड ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, लखनऊ ने DC को घर में 50 रन से पटका

मार्क वुड इस सीजन 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं, LSG की ओर से वुड 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं.

IPL 2023: मार्क वुड ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, लखनऊ ने DC को घर में 50 रन से पटका
Updated: April 1, 2023 11:55 PM IST | Edited By: Vanson Soral

IPL 2023: मार्क वुड के पंजे के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया. लखनऊ की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया.

वुड इस सीजन 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं, LSG की ओर से वुड 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में महज 14 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ये विदेशी तेज गेंदबाज का IPL में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

 

मार्क वुड IPL में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले इंग्लैंड के दिमित्री मैस्करेनहास ने 2012 में मोहाली में PWI के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

IPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 6/12 - अल्जारी जोसेफ
  • 6/14 - सोहेल तनवीर
  • 6/19 - एडम ज़म्पा
  • 5/5 - अनिल कुंबले
  • 5/10 - जसप्रीत बुमराह
  • 5/12 - ईशांत शर्मा
  • 5/13 - लसिथ मलिंगा
  • 5/14 - अंकित राजपूत
  • 5/14 - मार्क वुड*

IPL में विदेशी तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

  • 6/12 - अल्जारी जोसेफ
  • 6/14 - सोहेल तनवीर
  • 5/13 - लसिथ मलिंगा
  • 5/14 - मार्क वुड

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगायी. मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर खलील अहमद द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए दो चौके और सात छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

कप्तान डेविड वॉर्नर की 56 रन (सात चाौके) की जुझारू पारी भी दिल्ली कैपिटल्स को हार से नहीं बचा सकी. वुड के साथ रवि बिश्नोई (31 रन देकर दो विकेट) के झटकों से दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

LSG के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/14 - मार्क वुड बनाम डीसी, लखनऊ, 2023
  • 4/16 - मोहसिन खान बनाम डीसी, वानखेड़े, 2022
  • 4/24 - अवेश खान बनाम SRH, डीवाई पाटिल, 2022

DC के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

  • 5/13 - लसिथ मलिंगा (एमआई), दिल्ली, 2011
  • 5/14 - मार्क वुड (एलएसजी), लखनऊ, 2023
  • 5/20 - वरुण चक्रवर्ती (डीसी), अबू धाबी, 2020
  • 5/25 - जयदेव उनादकट (आरसीबी), दिल्ली, 2013
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement