Punjab vs Kolkata: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग-11, क्या है मौसम का हाल ?
दोनों ही टीम पहले मैच में चोट और कुछ विदेशी खिलाड़ियों की कमी से परेशान है, मगर इसके बावजूद टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं.
आईपीएल में आज पहले डबल हेडर मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों ही टीम पहले मैच में चोट और कुछ विदेशी खिलाड़ियों की कमी से परेशान है, मगर इसके बावजूद टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. यह मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा.
पिछला सीजन दोनों ही टीमों के लिए निराशाजनक रहा था. इस सीजन में दोनों टीम नए कप्तान के साथ जीत के लिए मैदान में उतरेगी. शिखर धवन के हाथ में पंजाब किंग्स की कमान है, वहीं चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नीतीश राणा को कोलकाता का कप्तान बनाया गया है. पंजाब की टीम में शिखर धवन के अलावा भानुका राजपक्षा, सैम करन, शाहरुख खान और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं कोलकाता की टीम में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
दोनों ही टीमें आईपीएल में अब तक 30 बार आमने-सामने हुई है. 20 बार कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत मिली है, जबकि 10 बार पंजाब ने बाजी मारी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें कोलकाता ने पंजाब को छह विकेट से हराया था. पिछले पांच मुकाबले में तीन बार कोलकाता और दो बार पंजाब को जीत मिली है.
संभावित प्लेइंग-11:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, एन. जगदीशन, नीतीश राणा, मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन
क्या है मौसम का हाल ?
मोहाली में मैच से पहले मौसम को लेकर जो अपडेट है, वह अच्छी नहीं है. मैच के दौरान बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. गुरुवार की रात यहां तेज बारिश हुई थी.
COMMENTS