Advertisement

RR Full Schedule: राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल, जानें किस टीम से होगा पहले मैच में सामना

RR Full Schedule: राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल, जानें किस टीम से होगा पहले मैच में सामना

राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और फिर बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी।

Updated: February 17, 2023 9:28 PM IST | Edited By: Vanson Soral
गुजरात टाइटंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के शुरूआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी। कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिन में 12 स्थलों पर खेले जायेंगे। आईपीएल 2023 में 18 ‘डबल हेडर’ होंगे जिसमें दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और फिर बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी। प्लेऑफ और फाइनल के लिये कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी। फाइनल 28 मई को खेला जायेगा।

राजस्थान रॉयल्स का IPL 2023 शेड्यूल:

2 अप्रैल vs सनराइजर्स हैदराबाद

5 अप्रैल vs पंजाब किंग्स

8 अप्रैल vs दिल्ली कैपिटल्स

12 अप्रैल vs चेन्नई सुपर किंग्स

16 अप्रैल vs गुजरात टाइटन्स

19 अप्रैल vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स

23 अप्रैल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

27 अप्रैल vs चेन्नई सुपर किंग्स

30 अप्रैल vs मुंबई इंडियंस

5 मई vs गुजरात टाइटन्स

7 मई vs सनराइजर्स हैदराबाद

11 मई vs कोलकाता नाइट राइडर्स

14 मई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

19 मई vs पंजाब किंग्स

 

राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, दीपक पडिक्कल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा. जेसन होल्डर, जेसन होल्डर, एडम जैंपा, जो रूट, डोनोवन फरेरा, केएस आसिफ,अब्दुल पीए, आकाश वशिष्ट,कुणाल राठौर,मुरुगन अश्विन
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement