IPL 2023: बटलर के तूफान से टूटा वॉटसन का बड़ा रिकॉर्ड, राजस्थान ने पावरप्ले में रचा इतिहास
पहले 6 ओवरों में राजस्थान की टीम 1 विकेट खोकर 85 रन बनाने में कामयाब रही. यह IPL में राजस्थान रॉयल्स का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को IPL 2023 के चौथे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी-जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को धमाकेदार आगाज दिया.
दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 73 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इसके बाद छठे ओवर में जोस बटलर ने चौकों की झड़ी लगाते हुए केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. इस अर्धशतक को पूरा करने के लिए बटलर ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि अर्धशतक जड़ने के बाद बटलर सिर्फ एक चौका और लगा सके और 54 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बटलर को फजलहक फारुकी ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बोल्ड कर दिया. इस तरह राजस्थान को पहला झटका लग गया.
पहले 6 ओवरों में राजस्थान की टीम 1 विकेट खोकर 85 रन बनाने में कामयाब रही. यह IPL में राजस्थान रॉयल्स का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. इससे पहले RR का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर 81/1 रन था जो 2021 में अबू धाबी में CSK के खिलाफ बना था.
IPL में राजस्थान रॉयल्स का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर
- 85/1 बनाम SRH, हैदराबाद 2023
- 81/1 बनाम CSK, अबू धाबी 2021
- 73/1 बनाम डेक्कन, हैदराबाद 2008
- 70/0 बनाम PBKS, जयपुर 2010
IPL में पहले 6 ओवरों के बाद उच्चतम टीम स्कोर
- 105/0 - केकेआर बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2017
- 100/2 - सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
- 90/0 - सीएसके बनाम एमआई, मुंबई, 2015
- 87/2 - KTK बनाम आरआर, इंदौर, 2011
- 86/1 - पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
- 85/1 - आरआर बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2023
जोस बटलर ने IPL में तीसरी बार पावरप्ले में 50+ स्कोर बनाया. यही नहीं, बटलर ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रेस में शेन वॉटसन को भी पछाड़ दिया. बटलर के नाम अब RR के 112 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
IPL में बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार पावरप्ले में 50+ रन
- 6- डेविड वार्नर
- 3- क्रिस गेल और जोस बटलर
IPL में राजस्थान के लिए सर्वाधिक छक्के:
- 131 - संजू सैमसन
- 112 - जोस बटलर
- 109 - शेन वॉटसन
IPL में RR के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर:
- 20 - जोस बटलर
- 19 - अजिंक्य रहाणे
- 16 - शेन वॉटसन
- 16 - संजू सैमसन
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिशेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हैरी ब्रूक्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन.
राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जैसन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, के एम आसिफ.
COMMENTS