×

VIDEO: RCB v MI मैच से पहले दिखा अद्भुत नजारा, 'मिस्टर 360' को देखते ही सीने से जा लगे सूर्या

सूर्यकुमार को मौजूदा समय का 'मिस्टर 360' बल्लेबाज माना जाता है और अक्सर उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से होती है.

IPLT20.COM

IPL 2023 में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के धमाकेदार मुकाबले से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस मुकाबले का आगाज होने से पहले मुंबई इंडियंस के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार की RCB के पूर्व स्टार बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स से मुलाकात हुई.

सूर्यकुमार को मौजूदा समय का ‘मिस्टर 360’ बल्लेबाज माना जाता है और अक्सर उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से होती है. सूर्या RCB के पूर्व बल्लेबाज एबीडी को अपना आदर्श भी बता चुके हैं. ऐसे में जब IPL के एक अहम मुकाबले से पहले दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों टीमों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

IPL ने ट्विटर पर सूर्यकुमार और एबी डिविलियर्स की गले मिलते हुए की फोटो शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. IPL ने कैप्शन में लिखा, “Wholesome 360.”

 

IPL 2023 के 5वें मैच में RCB के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई इंडियंस का शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 6 ओवर में ही 29 रन के भीतर इशान किशन और रोहित शर्मा समेत 3 अहम विकेट खो दिए. हालांकि बाद में तिलक वर्मा ने 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेल मुंबई का स्कोर 171/7 रन तक पहुंचाया.

दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:-

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नेहाल वधेरा, अरशद ख़ान, पीयूष चावला, ऋतिक शौक़ीन, जोफ़्रा आर्चर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर : फ़ाफ़ डुप्लेसी, विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, आकाशदीप, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा

 

trending this week