×

IPL AUCTION 2019 सबसे मंहगे बिके उनादकट और वरुण चक्रवर्ती

आज होने वाली नीलामी में कुल 351 खिलाड़ी के नाम शामिल होंगे। इसमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 228 जबकि 133 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सीजन की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट लीग के आगामी सीजन की नीलामी में भी सबसे ज्यादा रकम हासिल करने में सफल रहे हैं। उन्हें हालांकि इस बार वरुण चक्रवर्ती से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली। दोनों को मंगलवार को नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये मिले हैं। भारत की विश्व कप-2011 जीता का अहम हिस्सा रहे युवराज सिंह को नीलामी के शुरुआती चरण में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अंत में वह मुंबई इंडियंस के हिस्से बेस प्राइस एक करोड़ में गए।

hindi-c

जहीर खान की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है। बतौर खिलाड़ी टीम के लिए खेल चुके जहीर अब टीम में क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक के तौर पर काम करेंगे

जयपुर में आज होने वाली आईपीएल नीलामी का संचालन ह्यू एडमिडेस करेंगे। इससे पहले पिछले 11 सीजन की नीलामी को रिचर्ड मेडले ने संचालित किया था।

इससे पहले इसी साल जनवरी में आईपीएल की नीलामी हुई थी। यह दूसरा मौका है जब इस साल खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आज होने वाली नीलामी में कुल 351 खिलाड़ी के नाम शामिल होंगे। इसमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 228 जबकि 133 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

उनादकट सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से 11.5 करोड़ की रकम में खरीदे गए भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है। इस लिस्ट में डेल स्टेन, मोर्नी मोर्केल, जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

युवराज सिंह, इशांत, पुजारा पर नजर

पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल किए गए युवराज सिंह का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा ने खुद को क्रमश: 50 और 75 लाख रुपये की सूची में रखा है।

 

IPL Auction 2019 की नीलामी से जुड़ी खबरें पढ़ें

IPL Auction 2019: जानिए कब, कहां और कैसे देखें सकेंगे IPL नीलामी

IPL 2019 नीलामी : इन ऑलराउंडर्स पर रहेगी फ्रेंचाइजी टीम की खास नजर

2018 की नीलामी में नहीं बिके थे ये विदेशी स्टार्स, मिलेगा खरीदार ?

आईपीएल की नीलामी में दांव पर होगी युवराज की साख

 

trending this week