Advertisement

IPL auction 2021: आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं नयन दोशी, नूर अहमद सबसे युवा

आईपीएल 2021 की नीलामी में 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

IPL auction 2021: आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं नयन दोशी, नूर अहमद सबसे युवा
Updated: February 14, 2021 10:34 AM IST | Edited By: India.com Staff

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें सीजन की नीलामी में शामिल होने वाली खिलाड़ियों की सूची में बाएं हाथ के भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के पुत्र नयन दोशी सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में 292 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिसमें 42 वर्षीय नयन सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

नयन और नूर अहमद की रिजर्व प्राइस 20-20 लाख रुपये तय की गई है। नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान रॉयल्स और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

16 वर्ष के ही नागालैंड के खिरिएवित्सो केन्से भी नीलामी में शामिल किए गए सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले महीने हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात विकेट लिए थे। खिरिएवित्सो की रिजर्व प्राइस 20 लाख रुपये तय की गयी है।

नीलामी में 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement