IPL Auction 2021: 14वें सीजन की नीलामी में अनसोल्ड जा सकते हैं ये बड़े भारतीय खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

IPL Auction 2021: 14वें सीजन की नीलामी में अनसोल्ड जा सकते हैं ये बड़े भारतीय खिलाड़ी
Updated: February 17, 2021 6:51 PM IST | Edited By: India.com Staff
गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन की नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी अपने किस्मत आजमाएंगे। जिसमें 164 भारतीय खिलाड़ी और 125 विदेशी और तीन एसोसिएट खिलाड़ी शामिल है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो चेन्नई में होने वाली नीलामी के दौरान खाली हाथ रह सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा (बेस प्राइस- 50 लाख): भारतीय टेस्ट टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अक्सर आईपीएल खेलने की अपनी ख्वाहिश को खुलकर जाहिर किया है लेकिन सीमित ओवर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन आईपीएल फ्रेंचाजियों को आकर्षित करने में नाकाम रहा है। पुजारा आखिरी बार साल 2014 में आईपीएल में नजर आए थे जब किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा था। उस सीजन पुजारा ने 20.53 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद से वो हर आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान अनसोल्ड जा रहे हैं।

हरभजन सिंह (बेस प्राइस- 2 करोड़): टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को 14वें सीजन की नीलामी से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम से रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वो मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए। 40 साल के इस गेंदबाज ने यूएई में आयोजित हुए पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। हरभजन काफी समय से प्रतिद्वंदी क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में नीलामी के दौरान किसी फ्रेंचाइजी के उन पर बोली लगाने की संभावना बेहद कम है।

केदार जाधव (बेस प्राइस- 2 करोड़): हरभजन के अलावा केदार जाधव (Kedar Jadhav) भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके टीम ने 14वें सीजन की नीलामी से पहले रिलीज किया है। पिछले आईपीएल सीजन में जाधव का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने 20 की औसत से 62 रन बनाए थे। 35 साल के इस बल्लेबाज के बेस प्राइस को देखते हुए इस बार उनके अनसोल्ड रहने की उम्मीद है।

पीयुष चावला (बेस प्राइस- 50 लाख): स्पिनर पीयुष चावला (Piyush Chawla) को सीएसके टीम ने 6.75 करोड़ के चौंकाने वाले प्राइस पर खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन इस प्राइस टैग के बराबर का नहीं रहा। उन्होंने यूएई में खेले सात मैचों में मात्र 6 विकेट लिए। जिसके बाद चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया। 14वें सीजन में चावला के अनसोल्ड रहने की संभावना है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement