Advertisement

IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर से पूछ कर लगाई थी अश्विन पर बोली: CEO का बड़ा बयान

2 करोड़ के बेस प्राइस वाले रविचंद्रन अश्विन मेगा ऑक्शन के पहले दिन 5 करोड़ में राजस्थान ऱॉयल्स में शामिल हुए। जबकि राजस्थान ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से जॉस बटलर को 10 करोड़ में रीटेन किया है।

IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर से पूछ कर लगाई थी अश्विन पर बोली: CEO का बड़ा बयान
Updated: February 12, 2022 3:18 PM IST | Edited By: India.com Staff

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के पहले दिन जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपनी स्क्वाड में शामिल किया तो फैंस को साल 2019 सीजन याद आ गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट से पूछ लिया कि क्या 'अश्विन को खरीदने से पहले जॉस बटलर (Jos Buttler) से पूछा?'

दरअसल 2019 में जब अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) टीम की कप्तानी कर रहे थे तो राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज बटलर को मांकड़ आउट किया था। जिसके बाद ना केवल सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ बल्कि मैदान पर बटलर और अश्विन के बीच भी विवाद हुआ था।

हालांकि राजस्थान के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने कहा कि उन्होंने अश्विन पर बोली लगाने से पहले बटलर से बात की और विकेटकीपर बल्लेबाज को इससे कोई परेशानी नहीं है।

मेगा ऑक्शन के पहले दिन ब्रेक के दौरान मैकक्रम ने कहा, "हमने नीलामी से पहले जॉस से बात की और खिलाड़ियों की हमारी सभी प्राथमिकताओं के बारे में बात की। जाहिर है, उन्होंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। मुझे ये पूछना था और वो इसके साथ बिल्कुल सहज थे। मैदान पर, वो एक साथ खेलने का इंतजार कर रहे हैं।"

2 करोड़ के बेस प्राइस वाले अश्विन मेगा ऑक्शन के पहले दिन 5 करोड़ में राजस्थान में शामिल हुए। जबकि राजस्थान ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले संजू सैमसन (14 करोड़), जॉस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) को रीटेन किया है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement