×

8.4 करोड़ में पंजाब से जुड़े वरुण बोले- मैं 20 लाख का बेस प्राइज मिलने की उम्‍मीद कर रहा था

वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अच्‍छे प्रदर्शन के बाद पहली बार चर्चा में आए थे।

Varun Chakravarthy @ TNPL Photo

Varun Chakravarthy @ TNPL Photo

तमिलनाडु के 27 साल मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ की बड़ी कीमत अदा कर अपनी टीम में शामिल किया। महज 20 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण आईपीएल नीलामी में इतनी बड़ी राशि मिलने से हैरान हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं महज 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदे जाने की उम्‍मीद कर रहा था। इतनी बड़ी राशि मिलने की मैंने कल्‍पना भी नहीं की थी।

वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) से पहली बार चर्चा में आए। वो पहले एक आर्किटेक्‍ट थे। टीएनपीएल में अच्‍छे प्रदर्शन के आधार में ही उन्‍हें घरेलू क्रिकेट में इस साल तमिलनाडु की तरफ से विजय हजारे में खेलने का मौका मिला। विजय हजारे ट्रॉफी में 22 विकेट लेने के बाद वो सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर में आ गए थे।

पढ़े:- कप्तान विराट कोहली का बर्ताव ‘अपमानजनक’ और ‘मूर्खतापूर्ण’

वरुण ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, “मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं कि इस वक्‍त चांद पर हूं। मैं शब्दों में अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकता हूं। ये मेरे लिए बड़े मौके की तरह है। मुझे उम्‍मीद है कि किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ियों के बीच रहकर मैं अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए काफी कुछ सीख सकता हूं।”

पढ़े:- भारत ने पर्थ में टीम में स्पिनर नहीं रखकर गलती की : संजय मांजरेकर

चेन्‍नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी से बी.टेक कर चुके विरुण ने करियर की शुरुआत में मीडियम पेस गेंदबाजी की। चोट के कारण बाद में वो स्पिन गेंदबाजी करने लगे। वरुण ने कहा, “तेज गेंदबाजी से स्पिन की ओर आने का निर्णय मैंने अपने घुटने पर कम दबाव पड़ने के कारण लिया था। बदलाव के बाद मुझे फायदा हुआ।”

वरुण ने कहा, “विजय हजारे में मेरे अच्‍छे प्रदर्शन के कारण ही मुझे आईपीएल में ये मौका मिला है। मैं बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के समय का इंतजार कर रहा हूं।”

trending this week