Advertisement
IPL 2022 Final: हार्दिक का जोश और गिल का संयम, गुजरात ने जीता खिताब, IPL को मिला नया चैंपियन
IPL Final 2022: Rajasthan Royals won toss ने Gujarat Titans के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया है। यह उनका पहला ही सीजन था। इस टीम के लिए बहुत अच्छा सीजन रहा। शुरुआत में किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। नीलामी के बाद इस टीम को बहुत मजबूत नहीं आंका गया था। लेकिन उन्होंने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में बहुत शानदार खेल दिखाया। कई खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर खेल दिखाया। शमी, हार्दिक, गिल, राशिद और तेवतिया।
हार्दिक के जोश, मिलर के दम और गिल के संयम से गुजरात चैंपियन
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जीता लिया है। टीम की जीत के नायक रहे कप्तान हार्दिक पंड्या जिन्होंने पहले गेंद से तीन विकेट लिए और बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा।
चहल ने किया हार्दिक को आउट
चहल की क्लासिक लेग स्पिन गेंद। लेग और मिडल स्टंप पर पिच हुई और बाहर की ओर निकली। हार्दिक गेंद को लेग स्टंप पर खेलना चाहते थे। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों में गई। चहल के पास फिर पर्पल कैप।
राजस्थान ने कसी हुई है लगाम
युजवेंद्र चहल और अपने गेंदबाजों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को आसानी से रन बनाने से रोक रखा है। हार्दिक को बल्ले से भी जोर दिखाना होगा। 12वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 68 है।
हार्दिक को अब बल्ले से संभालनी होगी जिम्मेदारी
हार्दिक पंड्या को अब बल्ले से जिम्मेदारी संभालनी होगी। मैथ्यू वेड ने गेंद सीधा रियान पराग के हाथों में दी मारी। गेंद थोड़ा रुककर आई। स्कोर 25 रन पर दो विकेट। गुजरात के चांस अब भी ज्यादा हैं। अब शुभमन गिल को कप्तान का साथ देना होगा।
गुजरात को 131 का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 130 रन बनाए और अगर राजस्थान इस स्कोर को बचा लेती है तो यह करिश्मा ही होगा। और मैच काफी क्लोज जाएगा। आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर बचाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। उसने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की थी। इसी पिच पर पिछला मैच खेला गया था। लेकिन इस पर स्पिनर्स को बहुत मदद नहीं मिल रही है। गुजरात ने गेंदबाजी से कमाल का खेल दिखाया है।
पंड्या की कप्तानी गेंदबाजी
4-0-17-3- आईपीएल फाइनल में अगर कोई गेंदबाज ऐसी बोलिंग करे तो क्या ही कहा जाए। इसे आप कमाल ही कह सकते हैं। और वह भी उस ऑलराउंडर की जिसकी गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने अपना पूरा दम दिखाया। तीन बड़े नाम- संजू सैमसन, जोस बटलर और शिमरॉन हेटमायर। यह कमाल का प्रदर्शन है।
पंड्या का गेंद से एक और कमाल- अब बटलर आउट
पंड्या ने बहुत बड़ा विकेट लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक उनका साथ दे रहे हैं। पंड्या ने फिर वही बैक ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी। बटलर ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को थर्ड मैन पर खेलना चाहा। गेंद थोड़ी ज्यादा उठी और उसने बल्ले का किनारा लिया। विकेट के पीछे साहा ने कोई गलती नहीं की।
जोस बटलर कैच साहा बोल्ड पंड्या 39 (35b 5x4 0x6) स्ट्राइक रेट: 111.42
कप्तान बनाम कप्तान
हार्दिक पंड्या ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सामने वाले कप्तान को पविलियन भेजा। पंड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। सैमसन की कोशिश उसे अपने फेवरिट इनसाइड आउट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधा साई किशोर के हाथ में गई। उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच पकड़ा। मैच में उनका दूसरा कैच।
संजू सैमसन कैच साई किशोर बोल्ड पंड्या 14 (11गेंद 2x4 0x6) स्ट्राइक रेट: 127.27
सातवें ओवर में राजस्थान का स्कोर 50 के पार
राजस्थान रॉयल्स ने 7वें ओवर में 50 का आंकड़ा पार किया। लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में जोस बटलर ने लगातार दो चौके लगाए। पहला चौका मिड-ऑफ के ऊपर से और दूसरा स्वीपर कवर और थर्ड मैन के बीच से बाउंड्री के पार।
यश दयाल ने किया यशस्वी जायसवाल को आउट
शॉर्ट बॉल। जायसवाल ने गेंद को पुल किया। गेंद बल्ले पर पूरी नहीं आई और डीप स्क्वेअर लेग पर साई किशोर ने आसान सा कैच किया। जायसवाल का शॉट सीधा फील्डर के हाथ में गया। दयाल ने टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई।
जायसवाल ने खोले हाथ
जायसवाल ने तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी के ओवर में अपने हाथ खोले। उन्होंने चौका और छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स की पारी को जरूरी रफ्तार दी। तीन ओवर बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन।
मोहम्मद शमी का पहला ओवर
पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर में सिर्फ दो ही रन बने। शमी पर रन बनाना आसान नहीं।
? Toss Update ?@IamSanjuSamson has won the toss & @rajasthanroyals have elected to bat against the @hardikpandya7-led @gujarat_titans in the summit clash.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
राजस्थान की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं गुजरात में अलजारी जोसफ के स्थान पर लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया है
प्लेइंग इलेवन
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ऑब्ड मैकॉय, युजवेंद्र चहल
COMMENTS