×

IPL media rights 2023-27: TV18-Viacom, Amazon, Disney, Sony, Zee ने रखी दावेदारी; Apple भी लगा सकता हैं दांव

जून के दूसरे हफ्ते में इन मीडिया अधिकारों के लिए ई-नीलामी होने पर बीसीसीआई को 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व जुटाने की उम्मीद है.

बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023-27 के मीडिया अधिकारों को बेचने के आमंत्रण की निविदा (ITT) जारी करने के एक हफ्ते के अंदर ही टीवी 18-वायाकॉम, डिज्नी, सोनी, ज़ी, अमेज़ॅन जैसी बड़ी कंपनियों के अलावा एक अन्य अनाम कंपनी ने दस्तावेज़ खरीदे हैं.

वहीं BCCI के सूत्रों ने सोमवार को TOI को बताया, अमेरिकी टेक दिग्गज Apple के भी अगले हफ्ते ITT खरीदने की उम्मीद है.

जून के दूसरे हफ्ते में इन मीडिया अधिकारों के लिए ई-नीलामी होने पर बीसीसीआई को 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व जुटाने की उम्मीद है. आईटीटी खरीदने की समय सीमा 10 मई को समाप्त हो रही है, जिसके बाद अगले 30 दिन निविदा दस्तावेज पर मांगे गए स्पष्टीकरण की जांच करने में बीतेंगे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “पारदर्शिता महत्वपूर्ण होगी और बिक्री या अधिकारों से होने वाले राजस्व को भारत के घरेलू ढांचे, बेहतर बुनियादी ढांचे और क्रिकेट बिरादरी के कल्याण के लिए निर्देशित किया जाएगा.”

trending this week