Advertisement

राजस्थान रॉयल्स को कमजोर न आंकें, दूसरी टीमों देगी कड़ी चुनौती: Tabrej Shamsi

आधे टूर्नामेंट के बाद हमारी टीम 5वें स्थान पर हैं और हम खिताब की दौड़ में हैं, जो विरोधी टीमों को कड़ी चुनौती देंगे: तबरेज शम्सी

राजस्थान रॉयल्स को कमजोर न आंकें, दूसरी टीमों देगी कड़ी चुनौती: Tabrej Shamsi
Updated: September 18, 2021 12:40 PM IST | Edited By: Arun Kumar

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अभी अधर में लटकी है. भारत में खेले सीजन के पहले हाफ में संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने 7 मैच खेलकर 3 में ही जीत दर्ज की है. फिलहाल 6 अंकों के साथ वह 5वें स्थान पर है और यहां से वह अपनी किस्मत पलटने का जोर लगाने की कोशिश करेगी.

हालांकि रॉयल्स की टीम विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के कद्दावर खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर काफी निर्भर थी. लेकिन अलग-अलग कारणों से उसे इनका साथ नहीं मिलेगा. लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabrej Shamsi) ने कहा कि विरोधी टीमें उसे कमजोर आंकने की भूल ने करें.

साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने शानदार प्रदर्शनों के बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया है. टी20 में दुनिया में नंबर एक रैंकिंग गेंदबाज होने के नाते 31 वर्षीय शम्सी निश्चित रूप से अपने करियर के शीर्ष पर हैं. बाएं हाथ के अनओर्थोडॉक्स स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के दूसरे चरण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. उनका मानना है कि उनकी टीम ट्रॉफी के लिए बाकी टीम को चुनौती दे सकती है.

शम्सी ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम पहले स्थान पर है या 5वें, आधे रास्ते की स्थिति वास्तव में मायने नहीं रखती है. दूसरे हाफ में आप यही करते हैं जो मायने रखता है. इसलिए, मुझे लगता है कि हम एक अच्छी स्थिति में हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमारे पास खेलने के लिए आधा टूनार्मेंट है, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम बाकी खेल कैसे खेलते हैं. टीम का माहौल वास्तव में अच्छा लग रहा है इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिख रहा है कि हम प्रतियोगिता जीतने के लिए क्यों नहीं जा सकते.

शम्सी ने कहा कि उनका लक्ष्य रॉयल्स की टीम के माहौल को जोड़ना होगा. उन्होंने कहा, मैं वास्तव में एक नई टीम के साथ अनुभव की प्रतीक्षा कर रहा हूं. रोमांचक बात यह है कि मैंने न केवल खिलाड़ियों से बल्कि प्रबंधन से भी तालमेल बना रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैंने दुनिया भर में कुछ टीमों के लिए खेला है, लेकिन मैंने पहले ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है. शम्सी ने साउथ अफ्रीका के लिए 42 टी20 में 49 विकेट लिए हैं, जबकि 30 वनडे में 40 विकेट अपने नाम किए हैं.'

(इनपुट: आईएएनएस)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement