पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आईपीएल में लगातार संघर्ष कर रही है. इस बार टूर्नामेंट (IPL 2021) के पहले हाफ में यह टीम 8 मैच खेलकर सिर्फ 3 मैच जीत पाई है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि यह टीम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर पाती है और लगातार बदलती रहती है. इस कारण इसे संघर्ष करना पड़ रहा है.
यूएई में 19 सितंबर से इस सीजन का दूसरा हाफ शुरू होने जा रहा है. फिलहाल प्ले ऑफ की दौड़ में पंजाब किंग्स की टीम काफी पीछे दिख रही है. भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) इस टीम के मेंटॉर हैं और उनकी मैनेजमेंट में यह टीम काफी संघर्ष कर रही है. टीम के बैटिंग ऑर्डर निरंतरता नहीं दिख रही है और वह अपने गेंदबाजों पर भी भरोसा नहीं जमा पा रही है.
आशीष नेहरा ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज के एक खास शो में पंजाब किंग्स (PBKS) के लचर प्रदर्शन पर कहा, ‘यह टीम क्या करेगी किसी को नहीं पता. जब उनका दिन होता है तो उस दिन वह 200 रन का लक्ष्य भी चेज कर लेंगे और जब दिन नहीं है तो वह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर भी 140 के भीतर सिमट जाएंगे.’
नेहरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टीम अपने खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा बदलती रहती है. वह हर एक या दो मैच के बाद ही खिलाड़ी बदल देते हैं. यह टीम के साथ बड़ा मुद्दा है और उन्हें इसे रोकने की जरूरत है.’
पंजाब किंग्स ने बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को टीम में जगह दी है. जे. रिचर्डसन ने आईपीएल में इस सीजन खेलने से इनकार कर दिया. उनके बदले पंजाब ने यह रशीद को खिलाने का फैसला किया है. नेहरा ने कहा कि वह बढ़िया गेंदबाज हैं. लेकिन यह आईपीएल में इस सीजन उनका पहला मौका है इसलिए अगर वह शुरुआत एक या दो मैचों में कारगर नहीं दिखते हैं तो भी पंजाब को उन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए.