ऐसा हुआ तो पाकिस्तान खेलने जाएगी आयरलैंड क्रिकेट टीम
आयरिश टीम ने मालाहाइड क्रिकेट क्लब डब्लिन में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला जिसमें उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टेस्ट क्रिकेट में शामिल होने वाले नये देश आयरलैंड ने ‘सभी पक्षों से सहमति’ होने पर पाकिस्तान का दौरा करने का विकल्प खुला रखा है। आयरिश टीम ने मालाहाइड क्रिकेट क्लब डब्लिन में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला जिसमें उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
फॉलोआन के लिए मजबूर होने के बाद आयरलैंड ने पाकिस्तान के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा और 14 रन तक उसके तीन विकेट निकाल दिये थे। इस मैच से आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते प्रगाढ़ हुए हैं। आयरलैंड को 2014 में पाकिस्तान दौरे पर जाना था लेकिन कराची हवाई अड्डे पर आतंकी हमले के बाद यह दौरा रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 2020 तक पूर्णकालिक सीरीज की मेजबानी करने की उम्मीद है और क्रिकेट
आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्राम ने कहा कि उनका संघ पाकिस्तान दौरा करने को लेकर सकारात्मक है। ड्यूट्राम ने कहा, ‘‘हमें अभी तक आधिकारिक न्यौता नहीं मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष यहां आये थे। मैंने अभी अपने चेयरमैन से पूरी जानकारी नहीं ली है कि इस संबंध में बात हुई या नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम शुरू से पाकिस्तान से कहते रहे हैं कि जब भी उसे लगे कि हमें न्यौता देना सही और सुरक्षित है, जब आर्थिक या वित्तीय आधार पर ऐसी जरूरत पड़े तब आपके निमंत्रण के प्रति हमारा रवैया सकारात्मक रहेगा। हम इसे अपने खिलाड़ियों, सरकार, बीमा कंपनियों के साथ साझा करेंगे और अगर सभी पक्ष सहमत होते हैं तो हमें दौरा करने में खुशी होगी।’’
COMMENTS