Kevin O’Brien © Twitterआयरलैंड और बांग्लादेश (Ireland vs Bangladesh) की टीम इस साल मई में इंग्लैंड में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूटरोम ने एक बयान में कहा, “2020 आयरलैंड का सबसे बड़ा घरेलू सीजन है। इस दौरान तीन बड़े देश आयरलैंड का दौरा कर रहे हैं, जहां वे 15 मैचों की मेजबानी करेंगे।”
पढ़ें:- ‘रवींद्र जडेजा भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, अश्विन नहीं कर पाए गेंदबाजी में सुधार’
क्लोंटर्फ के रूप में अपना घरेलू मैदान गंवाने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के पास अब केवल 12 पिच ही बचे हैं और ऐसे में उसे बाकी बचे तीन अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर 15 मैचों का आयोजन करना है।
पढ़ें:- ब्रायन लारा बोले- मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता लेकिन केएल राहुल मेरी नजर में…
दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत ओवल में 22 मई से शुरू होगी। इसके बाद बाकी के मैच चैम्सफोर्ड और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे। टी20 की शुरुआत से पहले आयरलैंड और बांग्लादेश की टीम बेलफास्ट में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।