BCCIनई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम में कई समस्यायें हैं जिनका हल निकालने की जरूरत है। भारत को इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की।
सहवाग ने लिखा,‘‘भारत के सामने कई मसले हैं । शीर्ष छह बल्लेबाजों में पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं । जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन शीर्षक्रम को रन बनाने होंगे । चौथी पारियों में गेंदबाजी भी खराब है।’’
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ इंग्लैंड की खास जीत। जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ शानदार फॉर्म में हैं और बल्लेबाजी को आसान कर दिया। इंग्लैंड को जीत की बधाई।’’
पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने कहा, “इंग्लैंड की यह जीत भारतीय टीम को चुभेगी। कितनी आसान जीत।”
केविन पीटरसन ने लिखा, “इंग्लैंड की यह नई टेस्ट टीम शानदार है। सफर का मजा लीजिये।” एबी डिविलियर्स ने लिखा, “अद्भुत जीत। शानदार टेस्ट मैच।
गौरतलब है कि जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को 7 विकेट से मात देकर 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। भारत ने 378 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 76.4 ओवरों में हासिल कर लिया। रूट 142 रन बनाकर नाबाद रहे जो उनका 28वां शतक है। उन्होंने बेयरस्टॉ (नाबाद 114) के साथ 269 रन की अटूट साझेदारी की।
एजबेस्टन में शर्मनार हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टेस्ट मैच की ‘तीसरी’ पारी में उनके बल्लेबाजों की बार-बार असफलता चिंता का विषय है और वे इस मुद्दे को हल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
जब द्रविड़ से पूछा गया कि वह बर्मिंघम में भारत की हार का विश्लेषण कैसे करेंगे तो उन्होंने दो दिन के अंदर शुरू होने वाली T20I सीरीज का जिक्र करते हुए हल्के अंदाज में कहा, ‘‘क्रिकेट इतना अधिक है कि हमारे पास सोचने का समय नहीं है। हम दो दिन के बाद ही आपसे शायद पूरी तरह से कुछ अलग बात करें।’’
एजेंसी- पीटीआई भाषा